समता फाउंडेशन और महात्मा ज्योतिबा फुले ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता विश्व विद्वान बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर के नाम को निरर्थक बता कर अपमान करने वाले बयान को लेकर वीरवार को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अमित शाह को बर्खास्त करो, अमित शाह इस्तीफा दो, भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी नारे भी लगाए। यह विरोध प्रदर्शन रमेश सैनी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एसडीएम पराजिकता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान लुकेश कुमार राही व अजय सनवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब का अपमान किए जाने की कठोर निंदा करते हैं। अंबेडकर अनुयायियों के लिए बाबा साहब सिर्फ फैशन ही नहीं, जीवन जीने के लिए मोटिवेशन भी है। एक जुनूनी फैशन भी है। 24 घंटे के अंदर गृह मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया और माफी नहीं मांगी, तो संपूर्ण राष्ट्र के साथ बाबा साहब के सम्मान में मथुरा जनपद घर में प्रतीकात्मक पुतला दहन करेगा। प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर अर्थी दहन और जेल भरो आंदोलन होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में कुंवर सिंह निषाद प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस, अजय सनवाल,सिद्धांत भाटिया, राजेश कुमार, कुणाल डामोर, हेमेंद्र कुमार, राजेंद्र नितेश अजय कुमार, आकाश बाबू, मुकेश सैनी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, सौदान सिंह, चित्रसेन मौर्य, कन्हैया ठेकेदार, रणजीत सागर, मेहताब सिंह, सुनील कुमार, तरुण कनौजिया, विकास कर्दम, कृष्ण कुमार आदि ने खुला मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की l