हिन्दुस्तान तहलका / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। गत 27 मार्च को अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश कुमार की चाकू मारकर हत्या करने पर मृतक के पिता संतोष कुमार ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका लड़का अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ता था। 27 मार्च को दिन के समय हिमांशु और उसके साथ 10/12 लड़के आए और उसके लड़के पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, इसी दौरान हिमांशु ने उसके लड़के रितेश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या के धारा में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध को आरोपियों की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपी बल्लू उर्फ कौशलेंद्र वासी तिरखा कॉलोनी, पंकज वासी भाटिया कॉलोनी व सचिन वासी पंचवटी कॉलोनी पलवल को राउंडअप किया है। बल्लू उर्फ कौशलेंद्र व पंकज को हरिद्वार से काबू किया है।
आरोपी बल्लू उर्फ कौशलेंद्र, हिमांशु का पुराना दोस्त है, जिन्होंने गांव फतेहपुर बिलोच के स्कूल में साथ पढ़ाई की थी। बृहस्पतिवार 27 मार्च को हिमांशु उसको अपने साथ झगड़ा करने के लिए अग्रवाल कॉलेज लेकर आया था। पंकज, अग्रवाल कॉलेज में पड़ता है तथा हिमांशु का दोस्त है, जिसको हिमांशु ने घटना स्थल पर बुलाया था। वहीं सचिन भी अग्रवाल कॉलेज में पढता है तथा हिमांशु का मित्र है। गत 27 मार्च को दिन के समय हिमांशु ने फोन करके सचिन को भी घटनास्थल पर बुलाया था। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि रितेश के साथ इन्होंने झगड़ा किया था। झगड़े के दौरान चाकू मारने से रितेश की मृत्यु हो गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।