Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाअधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित करें निदान: डॉ.अशवीर नैन

अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित करें निदान: डॉ.अशवीर नैन

– एसडीएम ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

तहलका जज्बा / विकास संडवा
तोशाम। एसडीएम डॉ.अशवीर नैन ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान करें। एसडीएम ने उपमंडल परिसर में स्थित सरल केंद्र, रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जमाबंदी नकल लेने के लिए लोगों की लाइन देख एसडीएम ने सम्बन्धित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों से बातचीत की। एसडीएम ने लोगों से बातचीत में कहा कि जमाबंदी नकल सीएससी सेंटर से भी निकलवा सकते हैं। समाधान शिविर के दौरान ही एसडीएम डॉ.अशवीर नैन ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री व इन्तकाल कार्यालय, टीआरए ब्रांच, आधार कार्ड सहित विभिन्न ब्रांच का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालयों की व्यवस्था तरीके से बनी रहे और सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान लिपिक व कंप्यूटर आपरेटर को सख्त हिदायत दी गई कि कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने विभागों में पहुंचे नागरिकों से भी सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। विभिन्न कार्यों हेतु आए आमजन/आवेदको को टोकन देने उपरान्त पंक्तिवार व व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम डॉ.नैन ने कहा कि कर्मचारी आमजन से नम्रता व सरल तरीके से व्यवहार करें। एसडीएम ने सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को सरल केंद्र में सभी उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसडीएम कार्यालय के संज्ञान में लाकर उसका निपटान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार संजय शर्मा भी साथ रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »