Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeचंडीगढ़अम्बाला एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही शुरू होगी उड़ान: अनिल...

अम्बाला एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही शुरू होगी उड़ान: अनिल विज

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / चंडीगढ़।  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में अम्बाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की बातचीत की हैं। इस बातचीत के जल्द ही सार्थक परिणाम नजर आएगें और अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों के स्थापित होते ही जहाजों की उड़ान शुरू हो जाएगी। इन उपकरणों को शीघ्र स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्योता भी दिया।

सिक्योरिटी उपकरण लगने बाकी है : अनिल विज
श्री अनिल विज ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उड्डयन विभाग ने लगाने होते हैंं।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को दिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का न्योता
श्री विज ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को न्योता भी दिया है कि वे आकर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करें।  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें तो उडान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी।

हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें:  श्री विज
अनिल विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष  2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है। वो भी चाहता है कि हमारा प्रदेश भी इसके साथ चलें और हम नरेन्द्र मोदी के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़े ताकि देश और हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »