तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। आजादी के शहजादे संस्था ने शहीद उधम सिंह की जयंती आधारशिला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने प्रधानाचार्य उषा शर्मा व शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम करवाती रहती है और उन्होंने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला कांड के समय 20 वर्षीय शहीद उधम सिंह पानी की सेवा कर रहे थे। जिनके सामने जलियांवाला कांड में जनरल डायर ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थी। जिसका बदला करीब 21 वर्ष बाद इंग्लैंड में उधम सिंह ने जनरल डायर की हत्या करके लिया। जिसके लिये उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दी गई थी। लेकिन उनकी अस्थियाँ करीब 34 वर्ष बाद तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने 1974 में भारत मंगवाई थी। हरियाणा सरकार ने 31 दिन शहीदी दिवस पर अवकाश घोषित किया हुआ है। महिला चेयरमैन शीतल लूथरा ने सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को मानवता के लिए न्योछावर कर दिया। उनकी शहादत को नमन किया। अंत में प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य उषा शर्मा, वैभव शर्मा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आज़ाद, मक्कड़, मेघा शर्मा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिक्षिका शांति, आशा कौशिक, मानसी हुडन, भारती, गितिका अरोड़ा, ललिता, निताशा, पूजा, प्रियंका और बबीता तथा छात्र व छात्राएं अंजली, पियूश, सृष्टी, मनोज, दृष्टि, सुमित, निखिल, माही, अदित्या, रचित, हिमांशु, रोहित व मोहित आदि ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।