- समस्या का समाधान नहीं, बद से बतर होते जा रहे हालात
तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता अशोक रावल ने कहा है कि भाजपा की सरकार में विधायक, पार्षद, मंत्री सब मस्त हो गए हैं और जनता नर्क जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हो रही है उनको जनता के हितों की कोई भी परवाह नहीं उन्होंने कहा कि गांव हो चाहे कॉलोनी हो सब जगह लोग नरक जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हो रहे हैं विकास कार्यों के नाम पर कॉलोनी में एक भी ईट नहीं लगी है चाहे खरंजा हो नाली हो पानी की निकासी हो समस्याएं जैसे की तैसी है। किसी भी भाजपा के नेता को विधायक को मंत्री को जनता के हितों की कोई भी परवाह नहीं है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि फरीदाबाद के 24 गांव को पंचायत से लेकर नगर निगम में मिलाया गया था लेकिन आज तक 24 गांव में और उनकी कालोनी में ना नाली बनी है ना खरंजा बने हैं। ना पानी की निकासी हुई है। उन्होंने दावा किया कि जब इन गांवों में पंचायत थी तो सरपंच के फंड से जिला परिषद के फंड से पंचायत समिति के फंड से गांव में विकास कार्य होते थे लेकिन भाजपा की सरकार ने पंचायत के संवैधानिक अधिकार छीनकर गांव को बेहाल हालातो पर छोड़ दिया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि जब शहरों मे चारों तरफ गंदगी मची हुई है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं तो गांवों में क्या विकास होगा जिला पंचायत समिति के सदस्य अशोक रावल ने कहा कि तिलपत गांव के हालात बद से बतर होते जा रहे हैं, लेकिन विकास नहीं हो रहा है। कई सालों से पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है।आज तक किसी ने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर चाहे कॉलोनी हो चाहे गांव हो एक समान विकास कार्य करवाए जाएंगे।