– एम्स संघर्ष समिति ने कहा माजरा एम्स में ओपीडी जल्द शुरु हो
तहलका जज्बा / योगेश भारद्वाज
खोल। एम्स संघर्ष समिति की मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। यह बैठक प्रधान कैलाश चन्द मनेठी की अध्यक्षता में उप तहसील मनेठी प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें सभी वक्ताओं ने माजरा एम्स में ओपीडी शुरू करने, एमबीबीएस क्लास शुरू करवाने, नेशनल हाईवे 11 से माजरा एम्स तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए जोरदार आवाज उठाई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही डॉक्टर कृष्ण कुमार विधायक हल्का बावल और डॉक्टर बनवारी लाल पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार से समय लेकर इन मांगो को पूरा करने के लिए उनको ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसकी प्रति स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार को भी भेजी जाएगी। सभी ने एक सुर में मांग की कि सरकार तुरंत उपरोक्त मांगों को पूरा करें। ताकि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ शीघ्र मिल सके। इसके अतिरिक्त मीटिंग में उप तहसील मनेठी को सब डिवीजन का दर्जा देने की भी मांग उठाई गई। क्योंकि यह क्षेत्र सब डिवीजन के लिए सभी शर्ते पूरी करता है। यहां पर एम्स जैसी बड़ी संस्था है और 50 गांवों का केंद्र पड़ता है। इसलिए यह भी निर्णय लिया गया कि सब डिवीजन के लिए भी अपने जन प्रतिनिधियो को ज्ञापन सौंपा जाए।
वक्ताओं में मुख्य रूप से धर्मवीर बलडोदिया रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी, कर्नल राजेंद्र सिंह, डॉक्टर एच डी यादव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र कुमार रिटायर्ड हेडमास्टर, अमर सिंह राजपुरा, बी डी यादव, रामस्वरूप अहरोधिया, दयाराम मास्टर, जगदीश शर्मा पाड़ला, सत्प्रकाश गोयल आदि थे। ओमप्रकाश सैन ने मीटिंग में मंच संचालन किया। मीटिंग में मुख्य रूप से डॉक्टर नरेंद्र माजरा, ठेकेदार कृष्ण कुमार, प्रकाश नंबरदार अहरोद, भारत मास्टर, विनोद पंच, देशराज साहब, बलवंत पंच मनेठी, राजकुमार, महावीर पंच , सांवल राम, कंवर सिंह आर्य माजरा आदि उपस्थित रहे।