तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। आधारशिला पब्लिक स्कूल त्रिखा कालोनी ने गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल के बच्चों के साथ आज़ादी का महोत्सव प्रधानाचार्य उषा शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद व चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस मौके पर बच्चों ने खाने के स्टॉल लगाए और विज्ञान की प्रदर्शनी भी लगाई। बच्चों ने देशभक्ति के गीत भी गाये। इस मौके पर होनहार बच्चों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर मुख्य अतिथियों हरीश चन्द्र आज़ाद, वासुदेव अरोड़ा व रमेश मक्कड़ ने सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक वैभव शर्मा ने बताया कि देशभक्ति के सभी महोत्सव हमारे स्कूल के बच्चे इसी तरह धूमधाम से मनाते हैं। इन बच्चों को सर्टिफिकेटस व मेडल देकर सम्मानित किया गया नुपुर, वंशिका, सुमित, अयूश, विशाल, आंसू, अनुष्का, तनुज, कशिश, नव्या, कनिका, पायल, राखी, प्रिंस, देव, चन्द्रकांत, लक्ष्मी, सृष्टि, भूमि, जाह्नवी, प्राची, अंजली, चांदनी, पायल, कमल, रोहिणी, वाणी, अंजली,बबली, साधना, पूजा, उर्मिला, मीनाक्षी, युविका, रिया, हिमांशु, सुमित, हंसराज, विवेक, मुकेश और नंदिनी आदि को सम्मानित किया।
गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आधारशिला पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चों को सम्मानित किया: हरीश चन्द्र आज़ाद
RELATED ARTICLES