– बदमाशों से देसी कट्टा, दो खोल हुए बरामद
तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। गैंगरेप के मामले में वांछित आरोपी के साथ सीआईए-30 की मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली भी लगी है। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की टीमें मौके पर छानबीन में लगी हैं। मुठभेड़ के दोनों बदमाश रेप के एक मामले में फरार चल रहे थे।
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि 23 दिसम्बर को रात के समय पीडिता महिला अपनी ड्युटी के बाद अपने घर जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरी तो पहले से ही खडे तीन व्यक्तियों ने पीडिता का अपहरण कर ट्रक में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। शिकायत पर थाना भूपानी में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम को कार्यवाही के लिए नियुक्त किया गया। 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निरीक्षक अनिल, प्रभारी अपराध शाखा के नेतृत्व में अपराध शाखा टीम ने 25 दिसम्बर को अपराधियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल के पास आरोपी मौजूद है। जब टीम वहां पहुंची तो मौके पर आरोपी राकेश वासी नचौली को काबू कर लिया तथा आरोपी मुकेश वासी शेरगढ़ किढारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश हाल चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल फरीदाबाद, मौके देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पिछ किया, जो आरोपी के पास अवैध हथियार था, आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अपराध शाखा टीम ने जवाबी कार्यवाही की, जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को काबू किया गया और तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। आरोपी की स्थिति सामान्य है। मौके से देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद किया जाएगा। एक अन्य आरोपी राजकुमार वासी नचौली को भी गिरफ्तार किया है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी राकेश पर लडाई-झगडे का मामला दर्ज है। मामले में अनुसंधान जारी है।