Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा सरपंच के नेतृत्व में केन्द्रीय राज्यमंत्री...

ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा सरपंच के नेतृत्व में केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिले लोग

– केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को मांगों का ज्ञापन सौंपा

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा सरपंच के नेतृत्व में आज टीटू कॉलोनी, धीरज नगर गिरदावर एनक्लेव व यमुना एन्क्लेव के हजारों लोग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर मिले। लोगों का नेतृत्व कर रहे उमेश शर्मा ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एक मांगपत्र सौंपा जिसमें मांग रखी गई कि बुढिय़ा नाले पर रोड बनाया जाए। जिससे एत्मादपुर शमशान घाट से लेकर तिलपत मवई वाले रोड तक लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और साथ ही साथ समय की भी बचत होगी और जहां पर लोहे का पुल था वहां पर एक छोटी पुलिया बनाई जाए। मंत्री ने लोगों का मांग पत्र लेने के बाद अशवासन दिया कि जल्दी ही इसका सर्वे कराके इसको बनवाया जाएगा। इस मौके पर धनंजय, अमित मिश्रा, राधेश्याम, विजय मास्टर, पवन फौजी, दिलीप यादव, पंडित मंदिर वाले मोहन लाल मौर्य, मिंटो चौधरी, ए के घोष, पंकज मिश्रा, सुमित मिश्रा, अमित चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, रविंद्र कुमार, देवनारायण  यादव, श्रीकांत दास, सनोज कुमार, लाल चंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »