जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप में धावकों ने जीते पदक।

जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप में धावकों ने जीते पदक।

जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप में धावकों ने जीते पदक।

जिला एथलेटिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड ने बताया 37वीं हरियाणा स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप गुरुकुल विद्यापीठ कुम्भा खेडा (हिसार)  में भाग लेने के लिए जिले के एथलीट खिलाडियों की चयन प्रक्रिया के लिए जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन गाँव मच्छगर में किया गया और जिला प्रतियोगिता का शुभारंभ इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता देवेंदर तेवतिया और युवा नेता इंडियन नेशनल लोकदल अजय चौधरी के द्वारा किया गया। 

जिला एथलेटिक संघ सचिव ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। 

पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर दौड में साकिब ने स्वर्ण पदक, वरुण भारद्वाज ने रजत और आशीष ने कांस्य पदक जीता और 20 साल लडका वर्ग में 8 किलोमीटर दौड में धर्मराज ने पहला, अमन ने दूसरा और ओमदेव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं लडकी वर्ग में 6 किलोमीटर दौड में कामिनी ने स्वर्ण और निधि ने रजत पदक जीता। 18 साल लडका वर्ग में 6 किलोमीटर दौड में लघु राज ने स्वर्ण, सागर ने रजत और अनिल ने कांस्य पदक जीता एवं लडकी वर्ग में 4 किलोमीटर दौड में दिव्या ने स्वर्ण पदक और अनिष्का ने रजत पदक प्राप्त किया। 

सत्यवीर धनखड ने बताया कि 16 साल लडका वर्ग 2 किलोमीटर दौड में मोहित ने पहला, अर्पित ने दूसरा और गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं लडकी वर्ग में 2 किलोमीटर दौड में हन्नी ने पहला, दिक्षा भारद्वाज ने दूसरा और निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

जिला क्रास क्ंट्री प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को इंडियन नेशनल लोकदल वरिष्ठ नेता देवेंदर तेवेतिया, युवा इनेलो नेता अजय चौधरी, संजय शर्मा, अनु भाटी, कुलदीप ठाकुर अजरोंदा, योगेंदर बीसला, मुकेश देशवाल, सतपाल भवाना, सुरेंदर फौजी,अब्बास खान हरियाणा पुलिस और सतेंदर हरियाणा पुलिस ने पदक प्रदान किए और राज्य क्रास कंट्री चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान दिया।