Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबाददिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी...

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

– 25 व 26 जनवरी को फरीदाबाद व दिल्ली में व्यावसायिक वाहन के प्रवेश वर्जित

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा गणतंत्र दिवस की रिहर्सल को देखते हुए दिए गए आदेश के अनुसार व पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के निर्देश पर सभी की सुरक्षा व आमजन को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए यातायात पुलिस के द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की है।

जिसमे गणतंत्र दिवस के चलते 25 जनवरी शाम छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक दिल्ली में भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है। जारी एडवाइजरी में कहा गया कि भारी वाणिज्यिक वाहनों का पलवल की तरफ से फरीदाबाद में आने पर रोक रहेगी। फरीदाबाद की सीमा पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। पलवल से फरीदाबाद, दिल्ली के रास्ते करनाल-चंडीगढ़ और रोहतक-हिसार जाने वाले भारी वाहन केजीपी-केएमपी का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए यातायात पुलिस मैदान में रहेगी।

25 जनवरी शाम से भारी वाणिज्यिक वाहनों का गणतंत्र दिवस तक फरीदाबाद में आना वर्जित किया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सड़कों पर पुलिस दिखाई देगी। राइडर, पीसीआर व डायल-112 सहित सभी पेट्रोलिंग व्हीकल द्वारा पूरे फरीदाबाद में पेट्रोलिंग की जाएगी तथा इसके साथ ही संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। शहर के निम्नलिखित स्थानों पर यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जाएगी। फरीदाबाद-दिल्ली की सभी सीमाएं जिसमें बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड इत्यादी सभी रास्तों से प्रवेश वर्जित रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड में खडे भारी वाहनों के कारण यातायात प्रभावित होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड में वाहनों को खडा करना वर्जित है। उल्लंघना करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गणतंत्र दिवस को लेकर फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। दोनों शहरों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है, जिससे किसी अप्रिय घटना पर विराम लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »