Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनम आंखों से दी मथुरा के निर्वतमान डीएम को भावभीनी विदाई

नम आंखों से दी मथुरा के निर्वतमान डीएम को भावभीनी विदाई

-फूलों से सजाई गाड़ी में किया विदा
-आगरा मंडल कमिश्नर के पद पर हुआ तबादला

तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। पिछले दिनों शासन ने आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। जिसमें मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह का प्रमोशन होने पर उन्हें आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया था। निर्वतमान डीएम शैलेंद्र सिंह का सोमवार को विदाई समारोह हुआ। मथुरा से विदा लेते समय डीएम और उनको विदाई देने पहुंचे डीआईजी व मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे की आँखें नम हो गई।
मथुरा के जिलाधिकारी रहे शैलेन्द्र सिंह का सोमवार को भव्य विदाई समारोह किया गया। डीएम आवास पर उनके विदाई समारोह में शामिल होने के लिए जिले के आला अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक पहुंचे। सौम्य और सरल स्वभाव के अधिकारी शैलेंद्र सिंह के प्रमोशन को लेकर जहां अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी थी वहीं उनके तबादले को लेकर गम भी था।

आगरा मंडल के कमिश्नर पद पर हुए ट्रांसफर के बाद सोमवार को जिलाधिकारी जैसे ही अपने आवास में बने कैंप कार्यालय से निकलकर गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे तो उनको माला ,दुपट्टा पहनाने वालों में होड़ मच गई। इस दौरान वर्तमान जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने उनको 11 किलो फूलों से बनी माला पहनाई। निर्वतमान डीएम के विदाई समारोह के लिए जो गाड़ी मंगाई गई, वह उनके अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलों से दुल्हन की तरह सजा दी। आवास पर उनको विदाई देने पहुंचे सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने उनको गले मिलकर विदा किया और आगामी कार्यकाल की शुभकामना दी।

सौम्य, सरल स्वभाव और सभी को साथ लेकर चलने वाले निर्वतमान डीएम शैलेंद्र सिंह जब गाड़ी में बैठकर आगरा के लिए रवाना होने लगे, तो वहां मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारियों की आँखें नम हो गई। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि ऐसे कम ही अधिकारी होते हैं जो सभी के दिलों पर राज करते हैं। आज उनके प्रमोशन की खुशी है तो विदा होने का गम भी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »