Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणानेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की हुई...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

– उपायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी
– उपायुक्त डा.वशिष्ठ ने किया शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन
– विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बतौर मुख्यातिथि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने जिला सहित समस्त प्रदेश व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाइयां दी। साथ ही उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्व को एकजुट होकर हर्षोल्लास से मनाएं।

फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत उन्होंने समारोह में शामिल होते हुए देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद परेड कमांडर डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में की गई जोशीली परेड की सलामी ली। परेड में सबसे आगे हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी पीएसआई सुमित के नेतृत्व में कदमताल कर रही थी। इसके पीछे पीएसआई अंजना के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की महिला टुकड़ी, प्लाटून कमांडर विजय शर्मा की अगुवाई में होमगार्ड के जवान कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इनके पीछे दीपक बघेल के नेतृत्व में आईटीआई पलवल की एनसीसी सीनियर विंग, अंशू पूनिया के नेतृत्व में एसडी कॉलेज पलवल की एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी, ज्योति तेवतिया के नेतृत्व में डा. बी.आर. अंबेडकर कॉलेज पलवल की एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी तथा यथार्थ बंसल के नेतृत्व में धर्म पब्लिक स्कूल पलवल की एनसीसी जूनियर विंग और नोनिकेश के नेतृत्व गोलाया स्कूल पलवल की एनसीसी नेवल जूनियर विंग, रवि के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की स्काऊट गाइड तथा खुशबू नेतराम के नेतृत्व में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की प्रजातंत्र के प्रहरी टुकड़ी ने कदम से कदम मिलाते हुए सलामी दी।

?????

तदोपरांत एईओ जसबीर सिंह के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल बाल तथा राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैंप के विद्यार्थियों ने मास पीटी और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप तथा राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़ की छात्राओं ने शानदार डंबल व लेजियम की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की छात्राओं ने हरियाणवी समूह नृत्य- मेरे तीन रंग का लहराए तिरंगा की प्रस्तुति से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत विभिन्न विभागों ने झांकियां निकालते हुए विभागीय योजनाओं तथा विकास की ओर बढ़ते कदमों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, शुगर मिल के एमडी विकास यादव, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीईओ अशोक कुमार बघेल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान मंच का संचालन शिक्षक बलबीर सिंह व जसबीर सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »