तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। शहरों में अक्सर गाड़ियों को पार्क करने की समस्या रहती है। लोग सड़क पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर चले जाते है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। इसके बावजूद भी लोगो के द्वारा अपने वाहनों को नो-पार्किंग जोन में खड़ा करके यातायात को बाधित कर रहे हैं। जिनके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर ट्रैफिक यार्ड में खड़ा किया गया है। इसमें विशेष रूप से बीके चौक और एक-दो मार्किट चौक में कार्रवाई की गई है। फरीदाबाद यातायात पुलिस की ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
यातायात पुलिस फरीदाबाद नो पार्किंग के संबंध में एडवाइजरी की हुई है, आमजन से अपील है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा ना करें अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जाएगी।