Tuesday, February 4, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय मथुरा पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा

पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय मथुरा पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा

तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर रमेश सैनी के नेतृत्व में गत 4 जनवरी महाविद्या कॉलोनी एफ सेक्टर थाना गोविंद नगर नगर निगम की लापरवाही से खुले पड़े नाले में 8 वर्षीय इकलौते मासूम माधव पुत्र मोहन वर्मा (नाई) डूब कर अकाल मृत्यु हो जाने से आहत पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय मथुरा पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी मांट प्रांजया सिंह को जिलाधिकारी के नाम खुला मांग पत्र सौंपा। खुले मांग पत्र में पीड़ित परिवार जो 20 बरस से किराए पर रह रहा है। कोई स्थाई निवास हेतु एक आवास एवं परिवार में पांच बेटियों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत और केंद्र सरकार की जनहितकारी मनसा अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विद्यालयों में प्रवेश कराने, मासूम बालक के आहत परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की बात रमेश सैनी ने प्रमुखता से रखी। साथ ही कहा कि आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार/सक्षम अधिकारी पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने व संवेदना व्यक्त करने तक नहीं पहुंचा। ये प्रशासन की संवेदनशीलता का हाल है।

इस मौके पर लुकेश कुमार राही, एवं डॉ. राजेंद्र राजेंद्र प्रसाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, महानगर सचिव मुकेश सैनी समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रूप से परिवार को चहुंमुखी न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की। इस दौरान मोहन वर्मा, आकाश बाबू, बलबीर सिंह, बनवारी लाल सविता, पीतम सैनी, ओमपाल सिंह सैनी, श्याम सुन्दर, विनोद कुमार सविता, गौरी शंकर, राजेंद्र पाल, ऋषि पाल, योगेश सविता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »