Sunday, March 23, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादप्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवक दल की हुई फुल ड्रेस...

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवक दल की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

– महाकुंभ में फरीदाबाद के स्वयंसेवक करेंगे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद: राजेश भाटिया

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए रविवार को सिद्धपीठ हनुमान श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और महाकुंभ में जाने के लिए रुपरेखा तय की। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से रेडक्रास से बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, संरक्षक रेडक्रास सोसायटी विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डा.एम.पी.सिंह मौजूद थे। मंदिर के प्रधान डॉ.राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल 25 जनवरी, रात्रि 9:30 बजे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से रवाना होगा, जो कि अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटेंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफ्टी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जाएंगे। तथा वहां पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है डॉ भाटिया ने कहा कि महाकुंभ में फरीदाबाद से रवाना होने वाला दल पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है और इस कुंभ को यादगार बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगा।

उन्होंने कहा कि आज रेडक्रास सोसायटी से आए गणमान्य लोगों ने महाकुंभ में फस्ट ऐड के साथ-साथ अन्य प्रकार की जरूरी जानकारी दी, जिन्हें दल के सभी सदस्यों को ने ग्रहण किया और इसका लाभ उन्हें महाकुंभ में मिलेगा। इस अवसर पर कमलेश शास्त्री, विमल खंडेलवाल व डा.एमपी सिंह ने महाकुंभ जाने वाले सभी दल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि फरीदाबाद से यह दल कुंभ में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर शहर का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ प्रसोद लाल माटा, भगवान दास कपूर, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, चिमनलाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक मेहंदीरत्ता, जितेश भाटिया, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, राम नारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, इंदर राज बजाज, राधेश्याम, सुरिंदर सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, राकेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरन चंद, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, विशन दास, महेंद्र कुमार, जगदीश गेरा, सुखबीर, सुधीर भाटिया, ओम प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश लाल दुआ, जनक सिंह भाटिया, गिरीश कुमार, प्रेम बब्बर व सतीश कुमार अन्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »