-दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुए रविंद्र डुडेजा
तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। जब कभी भी ऐसी घटना होती है। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया को लगता है की हमने अपने बहुत बड़े परिवार का एक अहम सदस्य खो दिया। जिसकी भरपाई होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया कि डॉ.मनमोहन सिंह ने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चो को जो प्यार दिया वो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अपने कार्यकाल के समय बच्चों को समय समय पर अपने घर बुलाते रहे। थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो लिए पार्टियों का आयोजन करते रहे। बच्चों को अपने हाथो से उपहार देते रहे। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। डॉ.मनमोहन ने बच्चो को अपने हाथो से घड़ियां तक उपहार में दी। घर पर जब पार्टी का आयोजन होता था तो कार्यालय की कारो में बच्चों को प्रधानमंत्री निवास का चक्कर लगाया जाता था। संस्था के प्रधान भगवान गुलाटी व सदस्य जे.के.भाटिया ने बताया की डॉ.मनमोहन से पाया प्यार हमेशा बच्चो व संस्था के सदस्यों के बीच कायम रहेगा। डॉ.मनमोहन सिंह ही नहीं उनकी धर्मपत्नी गुरशरण कौर बच्चो की सेवा में अग्रसर रहती थी। बच्चों के साथ बैठ सिख धर्म के बारे में विस्तार से वीरता के किस्से सुनाती थी।
आज थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को सरकार की तरफ से जो सुविधाएं मिल रही है उनमे डॉ मनमोहन सिंह का विशेष योगदान है। डॉ.मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद पर रहते संस्था के नाम एक प्रेरणादायक सन्देश भेजा था वो अपने आप में एक जीवन को सुधारने का सन्देश है। जो इस प्रकार है… मुझे यह जानकर खुशी हुई कि थैलेसीमिया के खिलाफ फाउंडेशन थैलेसीमिया के खिलाफ लड़ाई लड़ने में बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। जिसने हमारे देश में बड़ी संख्या में बच्चों को प्रभावित किया है।