तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने आज सिखों के आठवें गुरू श्री हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर लाडली वृक्षारोपण के तहत संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में बाबा दीप सिंह चौक एनआईटी के पार्क में जामुन, नीम, जंगल जलेबी व बेरी के पौधे लगाये। कार्यक्रम का आयोजन गुरूद्वारा श्री दशमेश दरबार जवाहर कालोनी की कार्यकारिणी के सहयोन व सुखदेव सिहं के आयोजन में किया गया। पौधारोपण की शुरूआत लाडली प्रभजौत कौर, गुरूद्वारा प्रधान कुलवंत सिंह व चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने जामुन का पौधा लगा कर की। राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व प्रत्येक इंसान का समझना चाहिये। प्रकृति में संतुलन बनाये रखने के लिये तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्रणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया देते हैं।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि पौधें हमें और सभी जीव जन्तुओं को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं व पौधे जल चक्र का एक अनिवार्य हिस्सा है। महिला चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि पौधे जीवन रक्षक हैं इसलिये पौधों को लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल भी जरूरी है। गुरूद्वारा प्रबंधक के प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान ने गुरू हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर जितने भी पौधे लगाये हैं हम इनकी देखभाल भी करेंगे। इस मौके पर प्रधान कुलवंत सिंह, महासचिव सुखदेव सिहं, प्रभजौत कौर, वासुदेव अरोड़ा, वर्षा वधावन, जगजीत कौर, शीतल लूथरा, राजेश वधावन, सुषमिता भौमिक, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलजीत सिंह, बहादुर सिंह, राजपाल सिंह, विशाल कुमार, ऊषा खन्ना, संजीव, ए तनुजा व हरीश चन्द्र आज़ाद उपस्थित थे।