तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है साथ ही अवैध नशा के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा एनआईटी जोन की सभी राईडरो व ई.आर.वी स्टाफ को आम जनता की सुरक्षा तथा अपराध को नियन्त्रित करने के लिये आदेश देते हुए पटाखे छोड़ने वाली बाइकों, बिना हेलमेट व तीन सवारी तथा तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने बारे निर्देशित किया हुआ है साथ ही महिलाओं के अधिक आवागमन वाले स्थानों, महिला कॉलेज व स्कुल के प्वाइंट्स को चिन्हित करके वहां पर राइडर तथा ईआरवी द्वारा निरंतर गश्त करने बारे आदेशित किया हुआ है।
इसी क्रम में एनआईटी जोन की राईडर/ई.आर.वी के पुलिस कर्मचारियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पोस्टल चालान करने व अच्छी प्रकार से डयुटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों हौसला अफजाई करते हुए पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने आज ईएसआई राजेंद्र, सिपाही एसपीओ राजेंद्र ईएसआई रामरूप, सिपाही राजीव कुमार, एसपीओ रामगोपाल, ईएसआई रणवीर सिंह, सिपाही विजय, एसपीओ सुनील को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने कहा भविष्य में भी अच्छी प्रकार से आमजन के प्रति सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को हौसला अफजाई के लिये सम्मानित किया जायेगा।