– राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रोटरी क्लब के सेवा कार्यों का लिया जायजा
– राज्यपाल ने कार्यक्रम में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया
– फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक का राज्यपाल ने किया दौरा
– रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब के ट्रस्ट सदस्यों को किया सम्मानित
तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मानवीय आधार पर जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहा रोटरी क्लब समाज में अतुलनीय भूमिका अदा कर रहा है। सामाजिक पहलू को सामने रखते हुए की जा रही सेवा के लिए वे रोटरी क्लब की पूरी टीम को बधाई देते हैं। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को फरीदाबाद में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने रोटरी ब्लड बैंक का भी दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सेंटर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत भी की।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे विश्व में थैलेसीमिया बीमारी से 13 लाख से ज्यादा पीड़ित लोग हैं। वहीं देश में थैलेसीमिया से ग्रस्त लोगों की संख्या एक लाख से अधिक है और हर साल करीब 15000 बच्चे इस बीमारी से ग्रस्त जन्म लेते हैं, जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूकता अभियान चलाकर थैलेसीमिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में होती रहती है। इससे पीड़ित बच्चों को ब्लड उपलब्ध करवाकर रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब सराहनीय कार्य कर रहा है। इस क्लब के समस्त स्टाफ सदस्य निस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं। फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे भी रक्त चढ़वाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, जिसे रोटरी क्लब के सदस्य बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद रोटरी क्लब के प्रयासों से कॉलेजों, अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रोटरी क्लब के ट्रस्टी सदस्यों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी, रोटरी क्लब से प्रेम पसरीजा, महेंद्र महतानी, दीपक प्रसाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।