गरीब लोगों को जल्द दिए जाएंगे 100-100 गज के एक लाख प्लॉट: नायब सैनी
नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / लाडवा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करवाने और 20 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। साथ ही, गांव खानपुर में 20 लाख रुपए, गांव छपरा को 20 लाख रुपये और गांव बाबैन में 30 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाबैन गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के भी निर्देश दिए और कहा कि गांव में राजकीय कॉलेज बनाने की मांग पर फिजिबिलिटी चेक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे गरीब जनता को पहुंचाने का काम किया और जिन लोगों ने कभी सपने में भी सरकारी नौकरी मिलने की सपना नहीं देखा था, उस सपने को हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया। राज्य सरकार ने योग्य युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियों दी हैं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते ही आज गरीबों के चेहरों पर खुशहाली देखने को मिली है।
पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है। सरकार ने हाल ही में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का सहित प्रदेशभर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सड़कों के सुधारीकरण को प्राथमिकता दी जाए और जहां मरम्मत की जरूरत है, वहां जल्द से जल्द रिपेयर का कार्य किया जाए। जरुरत के अनुसार नई सड़कों का भी निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।
14 शहरों में 30-30 गज के 15,230 प्लॉट उपलब्ध किये
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रथम चरण में 100-100 गज के एक लाख प्लॉट उपलब्ध करवाएगी और इन प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय है कि प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को रहने के लिए आशियाना मिले। इससे पहले भी, राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में 30-30 गज के 15,230 प्लॉट उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा हल्का के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता ने उन्हें जनसेवा करने का अवसर प्रदान किया है। प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और अब तीन गुणा गति के साथ विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।
विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का किया शोषण
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों का भ्रम अब टूट चुका है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी,जो संविधान खतरे में होने की बात कर रहे थे, उन्हें भी अब लोगों ने स्पष्ट करवा दिया है कि खतरे की बात करने वाले दल आज खुद खतरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने हमेशा गरीबों का शोषण करने का काम किया। उनकी सरकारों में तो गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ तक नहीं मिलता था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के अनुसार ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने लाडवा के नागरिकों को 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। धन्यवादी दौरे के दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, जिला परिषद की चेयरमैन कमलजीत कौर सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।