Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाराजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा...

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा हुई शुरू: खेल मंत्री

तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने आज पलवल के बस अड्डे से पलवल से सोहना, तावडू, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीमका थाना, रींगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बस सर्विस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।इस मौके श्री गौतम ने कहा कि पलवल से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन ने बस सुविधा उपलब्ध करवाकर एक अच्छी पहल की है। बस सुविधा के शुरू होने से इस रूट पर पड़ने वाले आस-पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यात्री बहुत सुकून का अनुभव करेंगे, उनकी दिक्कते दूर होंगी और यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी।


महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन पलवल नवनीत सिंह ने बताया कि यह बस प्रात: 09 बजे पलवल से रवाना होगी और सायं लगभग 05 बजे तक खाटू श्याम पहुंचेगी तथा बस रात्रि ठहराव कर अगले दिन प्रात: 06 बजे खाटू श्याम मंदिर से चलकर दोपहर 02:30 बजे पलवल पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज की इस बस में पलवल से खाटू श्याम तक एक सवारी का मात्र 300 रुपए किराया रहेगा।इस अवसर पर बस अड्डा पहुंचने पर प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और बस सेवा आरंभ करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में महाप्रबंधक नवनीत सिंह, कुलवीर देशवाल, सहायक राजेश, परमानंद प्रधान सहित नगर परिषद के पार्षदगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »