तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर सोमवार को मोहन ऋषि स्कूल के छात्रों ने रंगोली और दीपों के माध्यम से सनातन संस्कृति को बखूबी उभारा। छात्रों द्वारा बनाई गई ये रंगोली की छठा देखते ही बन रही थी। रंगोली से जय श्रीराम लिख कर दीये भी जलाए। रंगोली और दीपों के तालमेल को देखा सभी ने छात्रों को बधाई दी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को अपने मुहूर्त अनुसार हुई थी। विद्यालय के मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने छात्रों को भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपने अभिभावकों तथा अपने गुरुजनों का सम्मान करें। तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करें। कार्यक्रम में मीनू गौतम के साथ ललित कुमार झा, रीना, प्रीति तथा रमेश चंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर छात्रों ने रंगोली से लिखा जय श्रीराम, जलाए दीये
RELATED ARTICLES