तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। राया में बुधवार दोपहर भट्टा कॉलोनी में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलती चली गई और पूरा गोदाम जल कर खाक हो गया। इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। उसमे रखा करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे भट्टा कॉलोनी पर राया निवासी शौहिल, इमरान आदि कारीगरों के साथ फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली के खंभे से तार टूट कर केमिकल के ड्रम पर गिर गई। इससे उसमे आग लगी और फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। लेकिन दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। जब तक पूरा गोदाम आग के आगोश में आ चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राकेश बंसल, विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई को बंद कराया। शौहिल ने बताया कि आग लगने के कारण पांच लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।