तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
राया। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटौली में पीएनसी की आड़ में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर प्रशासन ने देर रात कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मिट्टी खनन करते चार डंपरों को कब्जे में लिया है। वही खनन में लिप्त जेसीबी मशीन व एक डंपर को खनन माफिया लेकर भागने में सफल हुए । बताया जाता है। थाना राया क्षेत्र के गांव इटौली में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम महावन आदेश कुमार ने मय फोर्स के बुधवार देर रात्रि को छापामार कर खनन में लिप्त चार डंपरों पकड़ लिए और उन्हें सीज करने की कार्यवाही की। इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर खनन कर रहे लोग जेसीबी सहित भागने में सफल रहे। प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
राया में मिट्टी के अवैध खनन पर कार्यवाही-एसडीएम ने मिट्टी से भरे चार डंपर को पकड़ा
RELATED ARTICLES