Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाराष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए किया जा रहा पुरजोर प्रयास:...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए किया जा रहा पुरजोर प्रयास: महिपाल ढांडा

– शिक्षा मंत्री ने एनईपी को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को 2025 में क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग की पुरजोर तैयारी है। आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, सोनीपत व गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भवन में एनईपी के संबंध में लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग, रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी अहम होगी, इसलिए इसको मूर्त रूप देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। नई शिक्षा नीति को लागू करने में हरियाणा देशभर में रोल माडल बने, इसको लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका रखने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सेमीनार भी आयोजित किए जाएं, ताकि विद्यार्थी नई शिक्षा नीति को आसानी से समझ सके और जहां कठिनाई हो, उसको लेकर सुझाव दे सके। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में हर विद्यार्थी डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सुझावों भी मांगे गए हैं।उन्होंने बताया कि फऱवरी 2025 में शिक्षा नीति को लेकर राष्ट्रीय स्तर की गोलमेज कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। बैठक में हायर एजुकेशन के निदेशक श्री राहुल हुड्डा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »