-मची चीख-पुकार, मच गई अफरा-तफरी
तहलका जज्बा / मनोज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार सुबह गंगा में दो नावों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद छोटी नाव गंगा में डूबने लगी। चीख-पुकार, अफरा-तफरी मच गई। तुरंत जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जैसे-तैसे छोटी नाव के पर्यटकों को बड़ी नाव में शिफ्ट किया गया। हादसा मानमंदिर घाट के पास हुआ। छोटी नाव में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। नाव में सवार सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। ओडिशा से आए एक श्रद्धालु पूर्णानंद ने बताया कि नाव पर 60 लोग सवार थे, वे ओडिशा से वाराणसी घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि नाव में सवार श्रद्धालुओं में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा थी। बच्चे कम थे। उन्होंने बताया कि सब बच गए हैं, एक को चोट लगी थी, उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया है।
जल पुलिस ने बताया कि अस्सी घाट से करीब 60 सवारियों को बैठाकर एक छोटी मोटर बोट मणिकर्णिका घाट से लौट रही थी। लौटते वक्त तेज स्पीड में उसकी बड़ी मोटर बोट से टक्कर हो गई। टक्कर से नाव का बैलेंस बिगड़ गया। वह डूबने लगी। तुरंत बड़ी बोट की सवारियों ने छोटी नाव के पर्यटकों को बचाया। इतनी देर में जल पुलिस पहुंच गई। सभी का रेस्क्यू किया गया। घटना की सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि दोनों बोट के नाविक से पूछताछ की जा रही है। सभी घाटों पर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं। सभी को लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनाएं। अगर कोई भी नाव में बिना लाइफ जैकेट के सवारी बैठाए दिखा तो उसकी नाव सीज की जाएगी।