Sunday, February 9, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादविधायक मूलचंद शर्मा ने एक बार फिर दी बल्लभगढ़ वासियों को दो...

विधायक मूलचंद शर्मा ने एक बार फिर दी बल्लभगढ़ वासियों को दो करोड़ की सौगात

तहलका जज्बा / दीपा राणा
बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फ़र्ज़ है। चुनाव जीतने के बाद अपने धन्यवाद दौरे और विकास कार्यों की सौगात देने की इस कड़ी में आज बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बार फिर से लगभग 2 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनने वाली सड़कों की सौगात दी है। विधायक मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कॉलोनी वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से तीसरी बार उन्हें विधायक बना कर जो एहसान किया है उसका कर्ज वे बल्लभगढ़ का चौमुखी विकास कराकर उतारने का काम करेंगे बल्लभगढ़ के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देगें। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ की जनता ने जो भरोसा विश्वास उनके ऊपर दिखाया है उस पर खरा उतरने का काम करूँगा।

आदर्श नगर की 24 फीट रोड की लगभग 14 गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की। इसके अलावा सुभाष कालोनी में लगभग 16 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई बंसल हलवाई की गली से लेकर छज्जू राम रोड तक की ये गलिया बनाई जाएगी। स्थानीय निवासी काफ़ी दिनों से खराब रास्तों से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओपी कर्दम, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, पारस जैन, जय प्रकाश मास्टर, बुद्धा सैनी, जितेन्द्र बंसल, दर्शन ठाकुर, सतबीर शर्मा, खेमचंद, राजबाला शर्मा, बबली प्रधान, शीला शर्मा, संजय शर्मा, कौशल पंडित, महावीर सैनी, अमित सैनी, महेंद्र वष्णव, गजेंद्र मंडल अध्यक्ष, रिंकू वैष्णव, नंद किशोर, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »