-‘वॉक फॉर ट्री’ कार्यक्रम में बताया गया वृक्षों का महत्व
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए मथुरा के वृंदावन में स्थित रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा में रविवार को वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनमाली संस्था और श्री रंगनाथ टेंपल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में देवालयों के सेवायत, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और समाज सेवी शामिल रहे। वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम का आयोजन रंगनाथ जी के बड़े बगीचा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रंगनाथ और माता गोदा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने भगवान के छवि चित्र पर पुष्प माला अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद वनमाली संस्था की पद्मावत द्विवेदी और विष्णु तत्व ने बगीचा में लगे पौराणिक महत्व के वृक्षों के बारे में कार्यक्रम में शामिल लोगों को जानकारी दी। इस दौरान आयोजकों ने बताया कि ब्रज के वृक्ष धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। वॉक फॉर ट्री कार्यक्रम में आए समाजसेवी मेघश्याम वार्ष्णेय, उदयन शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा और प्रयास संस्था के अभय वशिष्ठ आदि को संस्था के सदस्यों ने बताया कि वृक्ष न केवल धार्मिक महत्व से महत्वपूर्ण हैं बल्कि हमें स्वस्थ रखने में भी योगदान देते हैं। बृज में वृक्षों का संरक्षण होना अति आवश्यक है।