Monday, March 24, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणासमाधान शिविरों से प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता बढ़ा विश्वास: एसडीएम नैन

समाधान शिविरों से प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता बढ़ा विश्वास: एसडीएम नैन

तहलका जज्बा / विकास संडवा
तोशाम। एसडीएम डॉ.अशवीर सिंह नैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जन सेवा को समर्पित समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला और उपमंडल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। वहीं समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में एसडीएम डॉ.अशवीर सिंह नैन ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में भूमि विवाद, पेंशन, बिजली, पानी और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतें नागरिकों द्वारा शिविर में प्रस्तुत की गई हैं। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिनका समाधान तुरंत संभव नहीं था, उनका निर्धारित अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जन भागीदारी को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर का यह प्रयास जिला में सकारात्मक बदलाव और प्रशासनिक कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से सिंगल विंडो पर ही  मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में नागरिकों की भागीदारी ने सफल बनाया है। उन्होंने उपमंडल वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे समाधान शिविर के आयोजनों का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »