– पेंशन बनने पर लाभार्थियों ने सरकार व प्रशासन का जताया आभार
-16 में से 6 शिकायतों का मौके पर ही किया निवारण
तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में अधिकारियों द्वारा मौके पर ही शिकायतों का निवारण करवाने से आमजन को काफी राहत मिल रही है। समाधान शिविर में आने वाले लोग इन शिविरों के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त भी कर रहे हैं। गुरुवार को उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारी से प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें आई। इनमें से पेंशन न बनने से परेशान बुजुर्ग व विधुर की भी शिकायत शामिल थी। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने तुरंत प्रभाव से इनकी पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। इस पर संबंधित विभाग की टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर फैमिली आईडी में त्रुटि दूर करके मौके पर ही पेंशन संबंधित शिकायतों का निवारण कर दिया गया। शिकायतों का समाधान होने पर बुजुर्ग पलवल निवासी गजेंद्र, पलवल निवासी मदन दास और विधुर अशोक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समाधान शिविर में पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, अवैध कब्जे व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित 16 शिकायतें आई। इनमें से 6 का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। उन्होंने आमजन से कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या का निवारण करवाने के लिए लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पलवल में लगाए समाधान शिविर में आई 14 शिकायतों में से 5 का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं होडल स्थित लघु सचिवालय में लगाए समाधान शिविर में आई 2 शिकायतों में से एक का मौके पर निवारण करवा दिया गया। इसके अलावा हथीन में कोई भी शिकायत नहीं आई। इस मौके पर एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।