हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना। सोहना नगरपरिषद जल्द ही अवैध कब्जों को ध्वस्त करेगी। जिंसके लिए परिषद विभाग तैयारी में जुट गया है। उक्त अवैध कब्जे वार्ड नम्बर 13 में किये जा रहे हैं। परिषद ने भूमि खाली कराने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
सोहना कस्बे के वार्ड नम्बर 13 में बने अस्थाई कूड़ा केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों की निगाहें टेढ़ी होने लगी हैं। जो उक्त भूमि को कब्जाने की फिराक में हैं। जबकि भूमि की मालिक नगरपरिषद है। माफिया लोग भूमि पर मवेशी व लकड़ी डालकर कब्जा कर रहे हैं। लोगों ने 200 से लेकर 300 वर्ग गज तक भूमि कब्जा कर ली है। जिनकी संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। अवैध कब्जों पर अंकुश लगाने के लिए परिषद ने रणनीति तैयार कर ली है। परिषद भूमि का निरीक्षण करके जल्द ही अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी करके भूमि खाली कराएगी।
क्या कहती हैं ईओ
नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी सुमन लता कहती हैं कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत होने पर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया जाएगा।