Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणास्वास्थ्य मंत्री ने ली पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने ली पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक

जनसमस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारी: आरती राव

तहलका जज्बा / दीपा राणा
पलवल। हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का समयबद्ध लाभ देना व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की सुशासन की नीति का लाभ आमजन तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सके। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को पलवल में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दिए। इस बैठक के एजेंडा में कुल 12 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 8 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने गांव सुल्तानपुर निवासी राजेंद्र द्वारा गांव में दूषित पानी की निकासी न होने और उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को एक जनवरी तक दूषित पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेत के रास्ते को भी खुलवाने और अगली बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता साकिर द्वारा दी गई शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने गांव मीठाका में आंगनबाड़ी भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा 28 फरवरी तक पूरा करवाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एक व्यक्ति महेंद्र द्वारा गांव ममोलाका में श्मशान भूमि गैर कानूनी तरीके से खोदकर तालाब में तब्दील करने संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगाधर निवासी गांव घर्रोट की जमीन का मुआवजा दिलाने से संबंधित शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि यह मामला काफी पुराना है और जमीन का मुआवजा संबंधित भू-अधिकरण अधिकारी, अंबाला द्वारा वितरित किया जाना था। जमीन का मुआवजा बांटने के संबंध में उनके कार्यालय की कोई भूमिका नहीं है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नगराधीश को जांच करने के निर्देश देते हुए मामला अगली मीटिंग तक के लिए लंबित रख लिया गया।

इसके अलावा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पेंशन न बनने से संबंधित मामलों में संबंधित अधिकारियों को पात्रों की पेंशन बनाने में लापरवाही न बरतने के निेर्देश दिए। बैठक में बदहाल सडक़ों और रोड पर लगे कूड़े के ढेर संबंधित मामले भी मौजूद लोगों द्वारा उठाए गए, जिन पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, पृथला से विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, हथीन से विधायक मोहम्मद इसराइल भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »