Sunday, February 9, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाहरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की...

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ

-बाबा साहब अंबेडकर ने हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने वाला संविधान दिया: गौतम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के स्वप्न को युवा करेंगे साकार
-संविधान के बूते ही विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर: उपायुक्त डा.हरीश वशिष्ठ
-सरस्वती महिला महाविद्यालय में हमारा संविधान: हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने वाला संविधान दिया है। हमारा संविधान मात्र एक किताब का रूप नहीं है अपितु इसमें भारत की आत्मा बसती है। जिला प्रशासन के तत्वावधान में सरस्वती महिला महाविद्यालय में शनिवार को हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। उपस्थित जनसमूह व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विस्तार से संविधान व संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश कैसे चलेगा और किस प्रकार से किस रास्ते पर चलेगा यह संविधान तय करता है। संविधान के द्वारा ही देश चलता है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं का आभार प्रकट करते हैं।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विश्व के अन्य लोग भी हमारे यहां अध्ययन करने आते हैं कि संविधान के रास्ते पर इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश किस तरह चल रहा है। संविधान लोकतंत्र का रक्षक है जो कि देश और समाज का मूलाधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने-कोने में संविधान को युवाओं तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवाये हैं, ताकि युवाओं को संविधान की जानकारी मिल सके। आने वाली पीढ़ी को संविधान की जानकारी देने के लिए यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संविधान को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान प्रदान करें।

इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत आयोजित की गई स्कूल व ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी खेल मंत्री ने पुरस्कृत किया। इनमें स्कूल स्तर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की 11वीं की छात्रा डोली प्रजापति को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की ही 11वीं की कृतिका को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के संदीप को तृतीय और ब्लॉक स्तर पर हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता पलवल ब्लॉक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां की 12 वीं की छात्रा मनीषा को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की हिमांशी को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के कृष्ण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला, उपाध्यक्ष अनिल मंगला, सचिव हेमचंद मंगला, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, प्राचार्य डा. वंदना त्यागी आदि अधिकारी गण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »