– 4.17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
– बेटी पढ़ाओ का सपना होगा साकार: हेमा मालिनी
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। बलदेव क्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 4.17 करोड़ रुपये की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण होगा। सांसद हेमामालिनी और विधायक पूरन प्रकाश ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ परियोजना का शिलान्यास किया। हेमामालिनी ने कहा कि आवासीय स्कूल बनने से बालिकाओं की शिक्षा निरंतर जारी रहेगी, जो अक्सर आधारभूत सुविधाओं के अभाव में बीच में ही छूट जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का सपना साकार हो रहा है। विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में कक्षाएं, प्रयोगशाला, शौचालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। छात्रावास बनने से बेटियों को आने-जाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में एसडीएम महावन आदेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, बीएसए सुनील दत्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने सांसद हेमा मालिनी का टीका लगाकर स्वागत किया।