– भाजपा के ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। जननायक भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप मे तिगाव मंडल ने मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी की अध्यक्षता में गांव अरुआ सचिवालय और कौराली गांव में आज स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करके और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बहुत ही धूमधाम से उनके चित्र के साथ गांव में भारत माता की जय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे- अमर रहे नारों के साथ यात्रा निकाली। अटल बिहारी वाजपेयी के उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।
उनके परमाणु परीक्षण तथा विभिन्न दल को साथ लेकर तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने देश की एकता अखंडता और संप्रभुता पर बल दिया। देश मे अच्छी और मजबूत सड़कों का निर्माण हुआ। गांवों को शहरों से जोड़ना उनका मुख्य कार्य रहा। इस शुभ अवसर पर राधेश्याम शर्मा, परवीन, विजय पाल शर्मा, देवेंद्र तंवर, रेशम सिंह, मेघराज, राजेश्वर सोलंकी, नेपाल भाटी, राजेश भाटी, उमेद सिंह, सुरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, विपिन महेश्वरी, जयपाल सूबेदार,देवीराम, नरेंद्र सिंह, गौरव, वेदपाल सिंह भाटी आदि गणमान्य भाजपा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।