तहलका जज्बा/अनीश कौशिक
समालखा। पुलिस टीम ने रविवार को समालखा इंडस्ट्रियल एरिया में शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 24 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि रविवार को समालखा चौकी पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी गेट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की समालखा इंडस्ट्रियल एरिया में सुनील पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खलीला प्रहलादपुर किराये के कमरे में अवैध शराब बेचता है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो कमरे के बाहर गली में एक युवक बाइक पर प्लास्टिक कट्टा रखे खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुनील उर्फ सोनू पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खलीला प्रहलादपुर के रूप में बताई। बाइक पर रखे प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर 12 बोतल व 49 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पुलिस टीम ने शराब का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज सोमवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।