- महिला समन्वय आरएसएस द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में आठ हजार छात्राएं शामिल
तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। अहिल्याबाई होलकर की तीन सौ वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वावधान में सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, विद्या भारती के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रश्नोत्तरी,भाषण और निबंध परीक्षाओं की प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। महिला समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मथुरा विभाग के 56 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 8 हजार छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एक नवंबर से 20 नवंबर के मध्य आयोजित की गई थीं। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के वर्ग में छात्राओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं के लिए निबंध लेखन एवं स्नातक और परास्नातक की छात्राओं के लिए निबंध कौशल का आयोजन किया गया था। पुरस्कार समारोह में छात्राओं द्वारा हिंदी अंग्रेजी एवं संस्कृत में अहिल्याबाई के विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए। अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख मालती मिश्रा, विभाग प्रचारक अरुण पांचजन्य, महानगर प्रचारक सचिन, कोसी जिला प्रचारक कुश, कमल कौशिक, महानगर कार्यवाह विजय बंटा, महानगर सह संयोजिका आरती वर्मा, आशा अग्रवाल, पूजा, नीलम खंडेलवाल, आरती, प्रतिभागी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजिका रीना जादौन ने एवं संचालन चारु ने किया।