तहलका जज्बा/ प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन के एक करोड़ 83 लाख 44 हजार 589 रुपये की धोखाधड़ी कर हड़पने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एक करोड़ 66 लाख 62 हजार सौ रुपये बरामद किये गये हैं। साथ ही 17 लाख रुपये आरोपी एवं उसकी पत्नी के खातों में फ्रीज कराये हैं। पुलिस ने आर्मी अधिकारियों के सहयोग से थाना सदर बाजार पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर थाना सिटी रोहतक, जिला रोहतक, हरियाणा को मंगलवार को औरंगाबाद कच्चा रास्ता वाटर वर्क्स की तरफ मोड़ पर मंडी लगने वाले स्थान के करीब से गिरफ्तार कर लिया। कैप्टन पंकज यादव पुत्र रामफल निवासी गांव खेड़ा थाना महेंद्रगढ़ जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, हाल पता यूनिट 7001 मथुरा कैंट जिला मथुरा द्वारा अभियुक्त नायक दीपक कुमार एवं दीपक की पत्नी के द्वारा सरकारी आर्मी कैंटीन के 1एक करोड़ 83 लाख 44 हजार 589 रुपये का धोखाधडी कर अपने व अपने पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा नामित अभियुक्त दीपक व उसकी पत्नी के खातों में 17 लाख रुपये फ्रीज करवाये गये। गबन किये गये रुपयों की बरामदगी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धारा की बढ़ोतरी की गयी है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार थाना सदर बाजार, प्रभारी निरीक्षक अभय शर्मा स्वाट टीम, निरीक्षक प्रशांत कपिल प्रभारी स्पेशल टास्क, एसआई कमलकिशोर थाना सदर बाजार, एसआई राकेश बाबू थाना सदर बाजार, एसआई अजय वर्मा स्पेशल टास्क आदि थे।