- डूडा विभाग में संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा
तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डूडा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा एवं जनपद में योजना का कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति के लिए निर्देशित किया। साथ ही डीएम ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में डूडा द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा के लिए सूचना प्रस्तुत की जाए। समस्त योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को दस हजार रुपये का लोन दिया जाता है। प्रथम लोन चुकाने के बाद बैंक से एनओसी मिलती है, जिसके बाद बीस हजार रुपये के द्वितीय लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि विक्रेता डिजिटल ट्रांजैक्शन करता है तो उसके द्वारा लिया गया लोन ब्याज मुक्त हो जाता है। डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की सहायता लेने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन स्पष्ट करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने ईओ गोवर्धन द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, एलडीएम, सभी ईओ, बैंक के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।