Saturday, January 11, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने कुष्ठ आश्रम में जरूरत का सामान...

ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन ने कुष्ठ आश्रम में जरूरत का सामान बांटा

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। समाज के असहाय व जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस कड़ाके की सर्दी में  कुष्ठ रोग से पीड़ित 55 परिवारों को एक एक कंबल, 10 किलो आटे की थैली, एक लीटर सरसों के तेल की बोतल और दिन प्रतिदिन काम आने वाली प्लास्टिक की टोकरी प्रदान की गई। इसके अलावा दैनिक घरेलू उपयोग योग्य अन्य जरूरत का सामान भेंट किए गए। शुक्रवार को इस कार्यक्रम में बिजेंदर सिंह सोरोत, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी, फ़रीदाबाद एवं  पलवल, कंवर नरवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह बोकन, पुरुषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद सुश्री सरनजीत, नन्द किशोर, बलदेव, युवा समाज सेवी, आश्रम के प्रधान दत्तात्रेय, सचिव बाऊसराज, महासचिव नागप्पा व अनेक गणमान्य व समाजसेवी लोगो ने उपस्थित रहकर लाभार्थियों को सामान वितरित करने में सहयोग प्रदान किया।  

एमपी शर्मा ने बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन ने गत तीन वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सर्द ऋतु में गरीबों में कंबल, गर्म वस्त्र एवं राशन वितरण के कार्यक्रम तय किये हैं। जिनमें 22 दिसंबर को वृद्ध आश्रम सेक्टर चार में और 25 दिसंबर को सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, लाजपत नगर, नई दिल्ली में 75 परिवारों को तथा इसी दिन जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में 71 परिवारों को इसी प्रकार का सामान वितरित किया गया। गुरुग्राम में 27 दिसंबर को वीरनगर, पटौदी चौक पर 18 कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल, गरम कपड़े, राशन इत्यादि का वितरण किया गया। इसके अलावा 29 दिसंबर को होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल, डीएलएफ के गांव नाथूपुर, गुरुग्राम में संचालित 46 बच्चों को कपड़े, जूते, जुराब, कापी-पेंसिल व स्टेशनरी का अन्य सामान तथा फल और मिठाई दिया गया। नववर्ष को श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई एवं चार जनवरी को 55 गौ पालकों का उपरोक्त सामान भेंट कर सम्मानित किया गया। पांच जनवरी  को पलवल के गांव बघोला में 12 वृद्ध व्यक्तियों को कंबल व अन्य जरूरी का सामान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक व प्रमुख सहयोगी वीरेंद्र सिंह बोकन ने बताया कि इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा गुरुग्राम में रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा है। कुंवर नरवीर सिंह ने फाउंडेशन के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए सभी से अनुरोध किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बताने के लिए स्वेच्छा से सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंद  लोगों को समय पर अपेक्षित व संभव सहयोग व राहत मिल सके। पुरुषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद ने कहा कि साथ मिलकर हम उन लोगों के लिए प्यार, देखभाल और आराम से भरा भविष्य बना सकते हैं जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। सरनजीत, नंद किशोर, अजय, रेखा एवं मोहम्मद हुसैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन ने व्यक्तियों और संगठनों को इस नेक काम में योगदान देने के लिए खुला निमंत्रण दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »