हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल / हरियाणा – बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साधु सिंह बावल ने राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली को बधाई दी है। काठूवास में उनके सम्माम में आयोजित समारोह में पहुंचे साधु सिंह बावल ने टीकाराम जुली को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस में टीकाराम जुली का बड़ा नाम है और बड़ी मेहनत से वो इस क्षितिज ओर पहुंचे है । उनकी सोच सदैव लोगो का भला करने की रही है और वो सभी वर्गो का भला चाहते है। श्री जुली के प्रतिपक्ष नेता बनने से कांग्रेस संगठन को तो मजबूती मिलेगी ही साथ साथ विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का भी बल मिलेगा। साधु सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भँवर जितेंद्र सिंह और जुली के परिवार को भी बधाई दी ।