– जल घर के नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का किया शिलान्यास
– विभिन्न चौपालों एवं विकास कार्यों के लिए 83 लाख अनुदान की घोषणा
तहलका जज्बा / नितिन गुप्ता
चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण कुमार बेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरवाना के गांव दबलैन में 2 करोड़ 45 लाख रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को गांव के वाटर वर्क्स के नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्य में 1 करोड़ 61 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गांव की अनेक चौपालों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भी 83 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
श्री बेदी ने इस अवसर पर गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की मांग गांव वासी लंबे समय से कर रहे थे। इस जल घर का अब नए सिरे से नवीनीकरण और विस्तारीकरण करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा गांव की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा उच्च विद्यालय को भी 12वीं कक्षा तक बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके लिए गांव वासियों सहित वे व्यक्तिगत तौर पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
ग्रामीण विकास के लिए घोषणाएं करते हुए श्री बेदी ने 38 लाख रुपये सामान्य चौपाल के लिए मंजूर करने का ऐलान किया। इसमें 28 लाख रुपये की राशि पहले से मंजूरशुदा है, जबकि 10 लाख रुपये की राशि की मंत्री ने अतिरिक्त घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने बाजीगर चौपाल और चमार चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपये, ब्राह्मण चौपाल के लिए 15 लाख रुपये, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 21 लाख रुपये तथा वाल्मीकि चौपाल के लिए भी 10 लाख रुपये ग्रांट देने की घोषणा की। गौरतलब है कि वाल्मीकि चौपाल के लिए 21 लाख रुपये की राशि पहले से ही मंजूर है। श्री बेदी ने ग्रामीणों की मांग पर हर्बल पार्क, स्कूल में सोलर सिस्टम, बहुउद्देशीय हॉल, बास्केटबॉल मैदान, स्कूल में छात्रों की संख्या अनुसार अतिरिक्त नए कमरों का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, स्टेडियम व उसमें जिम व्यवस्था एवं चारदीवारी निर्माण बारे भी संबंधित विभागों को एस्टीमेट बनाने तथा ग्राम पंचायत को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा।