Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाखाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया पलवल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा...

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया पलवल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

– युवा शक्ति में है इतिहास को बदलने और भविष्य रचने का सामर्थ्य : राजेश नागर

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा वह शक्ति है जो देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है। खेलों में ओलिंपिक, पेराओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ कोई भी मैदान हो, प्रदेश के खिलाड़ियों ने हर स्थान पर मेडल की बौछार की है।

राज्य मंत्री राजेश नागर शुक्रवार को पलवल के दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। युवा महोत्सव में वशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शिरकत की। राज्य मंत्री  राजेश नागर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिल की धड़कन हैं और देश के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं।

खेलों का मतलब हरियाणा और हरियाणा का मतलब खेल होगा : गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने पहली बार पलवल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश के कोने- कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागी अपने जिले में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 11 और 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। ये युवा भारत मंडप, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक खेल के क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं और पुरस्कारों से युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा स्किल के क्षेत्र में भी नए- नए कीर्तिमान रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव को ‘नशामुक्त हरियाणा’ थीम पर  आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को नशों से दूर रखने में खेलों का बहुत योगदान होता है।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 4 जनवरी को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »