Saturday, December 28, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशखेरिया हवाई अड्डे को दो माह में दूसरी बार मिली बम से...

खेरिया हवाई अड्डे को दो माह में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

तहलका जज्बा / ब्यूरो
आगरा। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पहली बार नहीं जब आगरा एयरपोर्ट को ऐसे धमकी मिली हो, यह पहले भी कई बार धमकी मिली चुकी है। इस बार धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसकी सूचना तुरंत बम स्क्वायड की टीम को दी गई। बम स्क्वायड टीम ने एयरपोर्ट पर तुरंत छानबीन करनी शुरू कर दी है और जिस माध्यम से मेल भेजा गया था। उसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से सैन्य गतिविधियों के साथ हर दिन तीन शहर मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु फ्लाइट का संचालन होता है। सोमवार को परिसर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट परिसर में चेकिंग करने पहुंचा गया। इसके साथ ही सेना की इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। थाना शाहगंज समेत फोर्स को हवाई अड्डे भेजा गया है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है।

दो माह पूर्व 100 हवाई अड्डों को उड़ाने का हुआ था मेल
दो माह पूर्व आगरा के खेरिया समेत 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी जगह सीआईएसएफ को एक ही पैटर्न का मेल भेजा गया था। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद सीआईएसएफ ने सभी जगह मुकदमा दर्ज कराया था। एक बार फिर धमकी भरा मेल आने से जिम्मेदार सतर्कता बरतते हुए जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »