तहलका जज्बा / गीतिका
गुरुग्राम। अखिल भारतीय यादव महा परिषद से हरियाणा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनी एडवोकेट नीलम यादव। नीलम यादव को यह पद मिलने से गुरुग्राम बार एसोसिएशन में देखा खुशी का माहौल। गुड़गांव बार एसोसिएशन ने नीलम यादव का फूल, माला, पगड़ी एवं शाल पहनाकर, मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर एडवोकेट नीलम यादव ने कहा कि जो मुझे संगठन ने दायित्व दिया है। उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद। इस संगठन को में ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करुंगी। इस कार्यक्रम में एडवोकेट प्रवेश यादव, को -चेयरमैन पंजाब हरियाणा बार काउंसिल, गुड़गांव बार अध्यक्ष अमरजीत यादव, सतवीर तंवर पूर्व प्रधान, गुड़गांव बार संयुक्त सचिव दीपिका खन्ना, एडवोकेट ताराचंद यादव, मीर सिंह यादव पूर्व प्रधान, आर,एन यादव, भगत सिंह, अभय सिंह दायमा, एडवोकेट पूजा के साथ कार्यक्रम में गुरुग्राम कोर्ट के गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे।