तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। डॉ.भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है, वह निंदनीय है। इस तरह के बयान गृह मंत्री को नहीं देना चाहिए। शाह को इसके लिए उन्हें देश के सामने आकर माफी मांगना चाहिए अगर माफी नहीं मांगते हैं तो इस्तीफा दे। क्योंकि शाह का व्यवहार अब मर्यादित नहीं रहा। चाहे उनके पार्टी का कोई भी बड़ा नेता क्यों ना हो। बस तानाशाही रवैया अपनाते हैं बीजेपी आज अहंकार में डूबी हुई है। लेकिन यह बीजेपी के लोग यह भूल जाते हैं कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वप्रिय है और उन्हीं के वजह से आज यह केंद्र की सत्ता में बैठे हुए हैं। लेकिन बीजेपी के लोगों से यह उम्मीद कम है कि वह माफी मांगेंगे क्योंकि उन्हें अहंकार में इनका माथा खराब हो गया। लेकिन फिर भी हम अमित शाह से कहना चाहते हैं क्यों अपने अहंकार को छोड़े और और देश के सामने आकर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह के इस्तीफा की मांग करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।
गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
RELATED ARTICLES