तहलका जज्बा / संवाददाता
बल्लभगढ़। चंदावली रोड पर धुंध के कारण बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए। हादसे में ट्राली के अंदर एक व्यक्ति दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश (40) के नाम से हुई है। जो जिला छाता,गांव धर्मपुरा यूपी का रहने वाला है। वह पिछले कई सालों से बल्लभगढ़ की डबुआ कालोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था और मजदूर का काम करता था। मृतक की छह बेटियां हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। मृतक महेश के भाई गंगाराम ने बताया कि महेश बेलदारी का काम करता था। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे वह ट्रैक्टर से भट्टे से ईट लेने के लिए चंदावली की तरफ जा रहा था। महेश ट्राली में अकेला बैठा हुआ था, जबकि ट्रैक्टर को दूसरा शख्स चला रहा था। उन्होंने कहा कि चंदावली रोड पर ज्यादा धुंध होने के कारण ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चला गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली दोनों पलट गए। ट्राली में बैठे महेश को भागने तक का मौका नहीं मिला और नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
शहर थाना पुलिस जांच अधिकारी असर खान ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।