दिल्ली चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पंजाब सरकार कर रही संसाधनों का दुरुपयोग
तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक बजट में चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है। सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रयासरत है और पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र एजेंसी है, जो किसी भी राजनीतिक दल से प्रभावित नहीं होती। आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां भी संदेह या सबूत मिलते हैं, वहां आयोग कार्रवाई करता है, चाहे वह किसी भी दल से संबंधित हो।
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “आप पार्टी के लोग चीखते ज्यादा हैं और उन्हें इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हमेशा सफाई का मुद्दा उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने कहा कि उनके ही सांसद ने उनके घर के बाहर कूड़ा डालकर उनकी सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की सड़कें, नाले और नालियां गंदगी से भरी हैं, धूल और प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन केजरीवाल जी सिर्फ भाषणबाजी में लगे रहते हैं।”
चुनाव आयोग के एक अधिकारी पर केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर श्री विज ने कहा कि इस पर केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी अधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने में दो महीने बचे हैं, तो क्या वह काम करना बंद कर देगा? चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और आखिरी घंटे तक उसके अधिकारी को कार्य करने का अधिकार है।
पंजाब सरकार के संसाधनों के कथित दुरुपयोग पर उन्होंने कहा कि पंजाब नंबर की गाड़ी में पैसा मिलना यह संकेत देता है कि पंजाब सरकार दिल्ली चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए सरकारी अमले और संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आयोग इस दिशा में काम भी कर रहा है।